बालों के लिए अच्छा बुरा

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (14:13 IST)
हैट लगाने से बाल झड़ते हैं। ड्रायर से बालों की नमी उड़ जाती है। बालों के बारे में कई धारणाएं हैं जिनमें सब सच नहीं है। जानिए कौन सी चीजें बालों के लिए अच्छी हैं और कौन सी बुरी।

बालों को तौलिया से सुखाना : अगर आप भी बाल धोने के बाद उन्हें तौलिया से रगड़कर सुखाते हैं तो इसे फौरन रोक दीजिए। डॉक्टर जाइख्नर के मुताबिक इससे बालों को नुकसान पहुंचता है। वह कहते हैं कि बालों को धोने के बाद किसी नर्म कपड़े से बिना रगड़े पोछना चाहिए और चौड़े दांत वाली कंघे से सुलझाना चाहिए ताकि पानी निकल जाए।

एक की जगह दो : अक्सर सुनने को मिलता है कि अगर किसी एक सफेद बाल को तोड़ दिया तो उसकी जगह दो निकल आते हैं। यह गलत धारणा है। सफेद बाल को निकलने से रोकना हमारे हाथ में नहीं।

शैंपू का इस्तेमाल : बेशक ज्यादा शैंपू करने से बालों को नुकसान होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शैंपू किया ही न जाए। डॉक्टर पिलिआंग बताते हैं कि शैंपू न करने से भी बालों का झड़ना बढ़ सकता है। उनके मुताबिक, 'सिर की त्वचा तैलीय हो जाने से इंफेक्शन हो सकता है। इससे बालों का विकास भी प्रभावित होता है।'

ब्रश करना : बालों को बार बार ब्रश करना भी नुकसान पहुंचा सकता है। डॉक्टर पिलिआंग के मुताबिक बालों को बार बार ब्रश करने से उनकी बाहरी परत को क्षति पहुंचती है।

बालों की रंगाई : बालों पर उनके प्राकृतिक रंग से अगर हल्का रंग करना है तो वह बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे बाल हल्के पड़ जाते हैं और आसानी से टूटते हैं। जबकि गहरा रंग लगाने पर बाल मोटा होता है जिससे इसके टूटने की संभावना कम रहती है।

सही उत्पाद : कई लोगों का मानना है कि बेहतर उत्पादों से बाल बेहतर हो जाते हैं। हालांकि बालों पर सीधा असर खानपान से पड़ता है। डॉक्टर पिलिआंग के मुताबिक बालों के लिए शरीर को बहुत पोषण चाहिए। खाने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए। इसके अलावा खनिज पदार्थ जैसे जिंक, आयरन और विटामिन डी भी जरूरी हैं।

ड्रायर से बचें : बाल अगर अपने आप हवा में सूखें तो बेहतर है। अगर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे सबसे कम तापमान पर रखिए। बाल सुखाते समय ड्रायर और बालों के बीच कम से कम 15 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए। ड्रायर को हिलाते रहना चाहिए, किसी एक जगह केंद्रित नहीं रखना चाहिए।

टोपी और बालों का झड़ना : डॉक्टर जाइख्नर ने बताया, 'इस मान्यता के पीछे वजह यह है कि टोपी पहनने से सिर में रक्तस्राव प्रभावित होता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं।' पुरुषों में उनके जीन्स और तनाव बाल झड़ने की अहम वजह हैं। अक्सर लोग टोपी में जब बाल देखते हैं तो टोपी को ही इसका जिम्मेदार मानने लगते हैं।

शैंपू बदलना : शैंपू बार बार नहीं बदलना चाहिए। हालांकि कई लोग अलग अलग इफेक्ट के लिए शैंपू बदलते हैं। कुछ एंटी डैंड्रफ होते हैं तो कुछ से आपके बाल ज्यादा घने दिखते हैं। लुक के लिए कभी कभार ऐसा करना ठीक है वरना जब तक जरूरी न हो शैंपू बदलना अच्छा विकल्प नहीं।

मर्दों में गंजापन : अमेरिका के जॉन हॉप्किंस स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉक्टर लुइस गरजा के मुताबिक हो सकता है कि मर्दों में गंजेपन के लिए मां से मिला क्रोमोजोम जिम्मेदार हो। क्योंकि गंजेपन के लिए जिम्मेदार जीन एक्स क्रोमोजोम पर होता है जो कि मर्दों को मां से मिलता है। लेकिन मां से गंजेपन के जीन मिलना जरूरी नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें