टीचर नहीं तो क्या लाउडस्पीकर भैया है ना

DW

मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (16:32 IST)
देश में स्कूल बंद हैं और वहां पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण कुछ बच्चे ऑनलाइन कक्षा नहीं ले पा रहे हैं। कुछ जगहों पर जुगाड़ के सहारे बच्चों को किताब के करीब लाया जा रहा है।
 
महाराष्ट्र के डंडवाल के एक गांव में सुबह की बारिश के बीच स्कूली बच्चों का समूह मिट्टी के फर्श पर बैठा है और उनके ऊपर लकड़ी और बांस से बनी छत है, महीनों बाद बच्चे अपनी पहली क्लास के लिए इकट्ठा हुए हैं। यहां कोई शिक्षक मौजूद नहीं है। बस एक आवाज है, जो लाउडस्पीकर के जरिए आ रही है। बच्चों को रिकॉर्डेड सबक देने के लिए एक गैरलाभकारी संस्था ने 6 गांवों में यह शुरुआत की है। 4 महीनों से देश के स्कूल कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए बंद हैं। संस्था का लक्ष्य इस तरह से 1,000 बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाना है। इस पहल के तहत बच्चे कविता सुनाते हैं और सवालों का जवाब देते हैं। कुछ बच्चे लाउडस्पीकर को स्पीकर भाई या स्पीकर बहन पुकारते हैं।
ALSO READ: कोरोनाकाल में प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों की भी होगी ऑनलाइन क्लास
बच्चों के समूह में पढ़ने वाली 11 साल की ज्योति खुश होकर कहती है कि मुझे स्पीकर भाई के साथ पढ़ना पसंद है। गैरलाभकारी संस्था के सदस्यों ने पिछले हफ्ते कई गांवों में स्पीकर लगाकर बच्चों को पढ़ाया। पहले से निर्धारित जगह और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चे इस खास स्पीकर के इंतजार में थे। दिगंता स्वराज फाउंडेशन की प्रमुख श्रद्धा श्रृंगारपुरे कहती हैं कि हम सोच रहे थे कि क्या बच्चे और उनके माता-पिता एक लाउडस्पीकर को शिक्षक के रूप में स्वीकार करेंगे?
 
श्रृंगारपुरे 1 दशक से भी अधिक समय से आदिवासी क्षेत्र में विकास का कार्य करती आ रही हैं। वे बताती हैं कि बोलकी शाला या बोलता स्कूल कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो उत्साहजनक है। यह कार्यक्रम उन बच्चों तक पहुंचता है, जो अपने परिवार में स्कूल जाने वालों में पहले हैं। बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ सोशल स्किल और अंग्रेजी भाषा भी सिखाई जाती है। श्रृंगारपुरे कहती हैं कि इन बच्चों को उनके परिवार से कोई मार्गदर्शन नहीं हासिल है, वे खुद से ही सबकुछ कर रहे हैं।
ALSO READ: कोरोना काल में अब हो सकेगी क्लासरूम की तरह पढ़ाई, IIT कानपुर ने तैयार किया मोबाइल मास्टरजी
शहरों के कई बच्चे तो ऑनलाइन क्लास में शामिल हो रहे हैं लेकिन डंडवाल जैसे क्षेत्र जहां टेलीकॉम नेटवर्क खराब है और बिजली की सप्लाई कई बार ठप हो जाती है, वहां के बच्चों ने कई महीनों से अपनी किताब खोली तक ही नहीं है। संगीता येले अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें मोबाइल क्लास में शामिल होने के लिए प्रेरित करती हैं। येले कहती हैं कि स्कूल बंद होने की वजह से मेरे बेटा जंगलों में भटकता था। बोलकी शाला हमारे गांव तक पहुंच गई और मैं बहुत खुश हूं। मुझे खुशी होती है कि मेरा बेटा गाना गा सकता है और कहानी सुना सकता है।(फ़ाइल चित्र)
 
एए/सीके (रॉयटर्स) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी