भारत के बहुत से इलाके अभी भी जरूरी नागरिक सुविधाओं से कटे हुए हैं। पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में हाल में ऐसी जगह पर इंटरनेट पहुंचा है, जहां जाने के लिए रोड भी नहीं है।
देश के पूर्वोत्तर में चीन और म्यांमार से सटे अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर इलाके तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी शहर से 8 दिनों तक जंगल और पहाड़ों से होकर पैदल चलना पड़ता है। वहां तक कोई सड़क नहीं है। लेकिन अब इलाके में पहली बार मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क पहुंच गया है। हालांकि है यह 2 जी नेटवर्क ही, लेकिन इलाके की बेहद दुर्गम भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह बेहद अहम है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि विजयनगर अरुणाचल के सुंदर शहरों में से एक है। इस सीमावर्ती इलाके में मोबाइल पहुंचना अहम उपलब्धि है। चांगलांग जिले के उपायुक्त देवांश यादव कहते हैं कि यहां मोबाइल टॉवर की स्थापना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
दुर्गम भौगोलिक स्थिति
पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और बनावट कुछ ऐसी है कि इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं चीन और म्यांमार से मिलती हैं। राज्य में अब भी कई दुर्गम इलाके ऐसे हैं, जहां सड़कें नहीं बनी हैं। राज्य में चांगलांग जिले का विजयनगर ऐसा ही इलाका है। म्यांमार की सीमा के पास यह आखिरी इंसानी बस्ती है। यह जिले का सबसे दूर बसा और दुर्गम इलाका है। विजयनगर 3 ओर से म्यांमार और एक ओर से नामडाफा नेशनल पार्क से घिरा है।
केंद्र सरकार ने 1960 के दशक में असम राइफल्स के 200 से ज्यादा सेवानिवृत्त गोरखा जवानों के परिवारों को विजय नगर में बसाया था। अब इलाके में गोरखा और लीसू जनजाति के लोग ही यहां रहते हैं। इस सर्कल में कुल 16 गांव हैं और उनका मुख्यालय विजयनगर है। तब इलाके में एक सड़क थी, जो बाद में बारिश और भूस्खलन के चलते ढह गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1961 में मेजर जनरल एएस गुराया के नेतृत्व में इलाके में पहुंचे असम राइफल्स के एक अभियान दल ने सामरिक रूप से अहम इलाके में भारतीय तिरंगा फहराया था। इलाके का नाम पहले जाहू-नातू था जिसे मेजर जनरल के पुत्र के नाम पर बाद में बदलकर विजयनगर कर दिया गया।
विजयनगर में इंटरनेट कनेक्शन
विजयनगर तक पहुंचने के लिए फिलहाल कोई सड़क नहीं है। सिर्फ वायुमार्ग से या पैदल ही यहां तक पहुंचा जा सकता है। नजदीकी शहर और सब-डिवीजनल मुख्यालय मियाओ से यहां तक पहुंचने के लिए 7 दिनों तक पैदल चलना पड़ता है। फिलहाल मियाओ से विजयनगर के बीच 157 किमी लंबी सड़क को बनाने का काम चल रहा है। लेकिन दुर्गम पहाड़ी इलाका होने की वजह से कई बार सड़क की डिजाइन में बदलाव करना पड़ा है। बरसात के सीजन में भूस्खलन की वजह से रास्ता बदल जाता है।
वायुसेना ने बीते साल विजयनगर में एक रनवे का उद्घाटन किया था। लेकिन ऊंची पहाड़ियों और तेजी से बदलने वाले मौसम की वजह से यहां विमान उतारना कड़ी चुनौती है। राज्य में बीएसएनएल के महाप्रबंधक ए. सिराम बताते हैं कि विजयनगर इलाके में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है। कई बार तो उड़ान भरने तक सब ठीक होता है लेकिन विमान में सामान लोड करने के दौरान ही मौसम बिगड़ जाता है। यही वजह है कि मोबाइल टॉवर लगाने वाली टीम को विजयनगर जाने के लिए 1 महीने तक अनुकूल मौसम का इंतजार करना पड़ा।
सौर ऊर्जा से चलेगा मोबाइल टॉवर
यह जानकर हैरत हो सकती है कि 21वीं सदी के 2 दशक बीत जाने के बावजूद इस इलाके में अब तक मोबाइल या इंटरनेट नहीं पहुंचा था। लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल, राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के साझा प्रयासों की वजह से यह इलाका अब मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ गया है। विजयनगर में मोबाइल टॉवर की स्थापना के लिए भारतीय वायुसेना के एक एएन-31 विमान से बीते सप्ताह 5 मजदूरों, 2 सौर ऊर्जा तकनीशियनों और बीएसएनएल के 2 कर्मचारियों को इलाके में पहुंचाया था। इलाके में बिजली भी नहीं है। इसलिए यहां मोबाइल टॉवर चलाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है। सौर ऊर्जा पैनल अरुणाचल प्रदेश ऊर्जा विकास एजेंसी ने विकसित किया है।
विजयनगर की आबादी बमुश्किल 4,400 है। खेती ही इलाके के लोगों की रोजी-रोटी का प्रमुख जरिया है। कुछ लोग मुर्गीपालन के धंधे से भी जुड़े हैं। इलाके में महज एक स्वास्थ्य केंद्र और 2 स्कूल हैं। कोई कॉलेज नहीं होने की वजह से इलाके के छात्रों को 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मियाओ जाना पडता है। इलाके में राशन और दूसरी जरूरी चीजों की सप्लाई वायुसेना के विमानों से की जाती है।
जिला उपायुक्त देवांश यादव बताते हैं कि यहां मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं पहुंचने से इलाके में तैनात सुरक्षा बलों, पुलिस और सरकारी अधिकारियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। वे कहते हैं कि इस मोबाइल सेवा से इलाके के लोगों का जीवन काफी आसान हो जाएगा। पहले यहां एकाध निजी वीसेट के जरिए 2जी इंटरनेट कनेक्शन मिलता था। लेकिन अब सोलर पॉवर वाले टॉवर की वजह से सामान्य कनेक्शन मिलने लगेगा।
उनका कहना है कि पहले आपात मेडिकल सेवाओं के लिए हेलीकॉप्टर बुलाने या बाहर रहने वाले अपने परिजनों से बात करने में लोगों को भारी दिक्कत होती थी। विजयनगर के कई लोग सब-डिवीजन मुख्यालय मियाओ में रहते हैं। वे कहते हैं कि कोरोना महामारी के ऑनलाइन पढ़ाई के दौर में छात्रों को इस सेवा से काफी फायदा होगा। अब तक यह संभव नहीं था। इसके अलावा लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जिला उपायुक्त ने बताया कि इलाके में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाने का काम हो रहा है। इसके 5 में से 2 चरण पूरे हो गए हैं। अरुणाचल पूर्व के सांसद तापिर गाओ कहते हैं कि विजयनगर देश के बाकी हिस्सों से एकदम अलग-थलग है। यहां न तो सड़क है और न ही बिजली। सौर ऊर्जा से कुछ काम होता है लेकिन इलाके में सोलर पैनल लगाने का कुछ काम बाकी है। बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर अब विजयनगर की जीवनरेखा बन गया है।