Honor ने भारत में अपना पहला लैपटॉप 'MagicBook 15 ' लॉन्च किया। फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप 8 जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी, एक हिडन पॉप-अप वेबकैम, टू-इन-वन फिंगरप्रिंट पॉवर बटन और कॉम्पैक्ट 65 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है।
इसे 42.990 रुपए में लॉन्च किया गया है। रेडोन वेगा 8 ग्राफिक्स और एएमडी रायजन-5 3500यू मोबाइल प्रोसेसर के साथ 'मैजिकबुक 15' पहली बिक्री के लिए 3000 रुपए की छूट के बाद 39,990 रुपए में मिलेगा। लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 होम पहले से इंस्टॉल है और यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 365 पसर्नल मेंमरशिप का मुफ्त एक महीने का ट्रायल मिलेगा।