अमेरिकी प्रांत टेक्सस के एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए जेनिफर सटक्लिफे ने कहा कि गार्डन में काम करते समय उनके पति को एक रैटलस्नेक दिखाई पड़ा। बेहद जहरीला और आक्रामक स्वभाव वाला रैटलस्नेक करीब चार फुट लंबा था। जेनिफर के पति ने सांप के टुकड़े टुकड़े कर दिए, सिर भी धड़ से अलग कर दिया।
एरिजोना यूनिवर्सिटी के वाइपर इंस्टीट्यूट की एंटी वैनम डॉक्टर लेसली बॉयर के मुताबिक सांप को मारने की कोशिश कभी नहीं करनी चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक सिर अलग होने के कई घंटे बाद भी सांप डंक मार सकता है। एक वेबसाइट से बात करते हुए बॉयर कहती हैं, "यह जीवों के प्रति क्रूरता है कि आप उनके छोटे छोटे हिस्से कर दें, ऐसे टुकड़ों में ही विष भी होता है, जो फैल सकता है।"