हथेलियों पर कहीं भी स्वस्तिक का चिह्न होने पर व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आ सकता है, जब उसे आश्चर्यजनक धनलाभ होता है। ऐसे चिह्न वाला यदि गरीब परिवार में भी जन्मा हो तो वह अपने जीवन में स्वप्रयत्नों से धनी बन सकता है।
हथेलियों में बना स्वस्तिक चिह्न कहीं पर भी हो सकता है। हस्तरेखा फलित ज्योतिष के अनुसार ऐसे निशान वाला धनी होने का संकेत देता है। व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष इन चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति कराता है। वैसे भी स्वस्तिक का निशान सौभाग्य का सूचक होता है।
स्वस्तिक का चिह्न यदि भाग्य रेखा पर हो, तो ऐसा व्यक्ति प्रतिभाशाली होता है। जिनके हाथ की भाग्य रेखा पर स्वस्तिक का चिह्न होता है, उनकी सोच अत्यंत ऊंची होती है।