अर्थव्यवस्था : यहां कई बड़े सार्वजानिक क्षेत्र के उद्यम जैसे गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GSFC), इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IPCL), गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (GACL) के अलावा बड़े पैमाने पर निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां जनरल मोटर्स, लिंडे, सीमेंस, फिलिप्स, पैनासोनिक आदि स्थापित हैं।
भौगोलिक स्थिति : वडोदरा पूर्वी-मध्य गुजरात राज्य, पश्चिम भारत, अहमदाबाद के दक्षिण-पूर्व में विश्वामित्र नदी के तट पर स्थित है। यह शहर 7788 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है।
16वीं लोकसभा में स्थिति : भाजपा के रंजन भट्ट यहां सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में 2 सीटों पर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सीट को छोड़ देने के पश्चात हुए उपचुनाव में भट्ट विजयी हुए और पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट को चुना। पहली बार 1952 में यहां से इन्दुबेन अमीन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतीं, जबकि फतेहसिंह राव गायकवाड़ इस सीट से चार बार सांसद रहे।