भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बड़ा दांव चलते हुए भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के गढ़ को भेदने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है, लेकिन लगता है दिग्विजय सिंह के लिए राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिग्विजय सिंह के नाम का ऐलान करते ही उनके सामने पहली चुनौती आ गई हैं। सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय हीरालाल त्रिवेदी ने ऐलान किया है कि वो दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ेंगे।
हीरालाल कहते हैं कि कमलनाथ सरकार ने जिस तरह ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 14 से 27 फीसदी किया है उससे वो कांग्रेस से नाराज है। इसके साथ ही पिछले दिनों एट्रोसिटी एक्ट पर कांग्रेस जिस तरह बीजेपी के साथ मिलकर खड़ी हुई थी, इसके चलते वो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का विरोध करेंगे।