पिछले एक हफ्ते में मार्केट में धूम मचा रखी इन साड़ियों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शोरूम रूम संचालक अनुज जैन का कहना है कि साड़ी खरीदने आने वाली महिलाएं इन साड़ियों को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है। अनुज कहते हैं कि ऐसा पहली बार है जब किसी राजनेता का छाया चित्र पहली बार महिलाओं के परिधान में उकेरा गया है और मोदीजी की महिलाओं में लोकप्रियता काफी है। इसलिए महिलाएं इन साड़ियों को काफी पसंद कर रही हैं।
बाजार में मोदी जैकेट भी डिमांड में : इससे पहले जबलुपर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली जैकेट का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था और लोगों ने मार्केट में आते ही इन जैकेटों को हाथोहाथ लिया था। युवाओं में मोदी जैकेट को लेकर उत्साह कुछ खास ही है। अब देखना होगा कि चुनावी परिणाम पर ये साड़ियां और जैकेट क्या असर डालते हैं। क्या चुनाव आयोग भी इनको चुनाव प्रचार का एक हिस्सा मानते हुए कोई कार्रवाई करता है।