प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की एक सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह 'पंजे' के 5 बड़े खतरे भी गिनाए। आइए जानते हैं कि वे कौनसे 5 बड़े खतरे हैं, जो मोदी ने चुनावी सभा में बताए...
अस्थिरता : परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि न मैं गिरा, न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे। उन्होंने कहा कि ऐेसे लोग मेरी छवि खराब करके देश में अस्थिर और मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं।
वंशवाद : प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर वंशवाद को भी बढ़ाने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक कांग्रेस के राज में एक ही परिवार को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है। ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है।
कुशासन : कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब बचा हुआ चुनाव बचाने के लिए कौनसा खेल खेला। ये लोग देश को कुशासन की ओर धकेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी 5 दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की है।