नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा है। गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में मजबूत साथी के रूप में शामिल होने पर अमित शाह से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। खबरों के मुताबिक अमित शाह को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की थी।
इनके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, नरेन्द्र सिंह तोमर पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, जनरल वी के सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्रीमती निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह, श्रीपाद येसेा नाइक, संतोष गंगवार, अर्जुनराम मेघवाल, बाबुल साध्वी, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह साध्वी निरंजन ज्योति को पुन: सरकार में काम करने का मौका मिलने की उम्मीद है।
इनके अलावा सैयद शाहनवाज हुसैन, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद सिंह पटेल, रमेश पोखरियाल निशंक, नित्यानंद राय, देबाश्री चौधरी, रतनलाल कटारिया आदि को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इन सब लोगों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सात लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने निवास पर चाय पर आमंत्रित किया है।