भाजपा नेता का विवादास्पद बयान, हमारे खिलाफ अंगुली उठी, उसे तोड़ देंगे
शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (11:14 IST)
इटावा। भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि मायावती ने मुझ पर कई केस लगाए। मैंने संघर्ष जारी रखा और वह मुझे कभी जेल नहीं भेज सकींं।
कठेरिया ने कहा कि आज राज्य और केंद्र में हमारी सरकार है। इसलिए अब अगर किसी ने हमारे ऊपर अंगुली उठाई तो उसे तोड़ दिया जाएगा।
आगरा से सांसद राम शंकर कठेरिया ने अकसर विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाते हैं। पार्टी ने इस बार उनकी जगह एसपी सिंह बघेल को आगरा से प्रत्याशी बनाया है जबकि उन्हें इटावा से टिकट दिया गया है।