भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू पहुंचे। खबरों के अनुसार रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिया गया है। आरके सिंह को आरा से टिकट दिया गया। पूर्वी चंपारण से राधा मोहन को टिकट दिया गया।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बिहार, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार के उम्मीदवारों पर चर्चा की। इस सूची में अधिकांश प्रत्याशी 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के होने की संभावना है।
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान होगा। 5वें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 6ठा चरण 12 मई को होगा जिसमें 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 7वें चरण का मतदान 19 मई को होगा जिसमें 8 राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी। सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी। (वार्ता)