खली ने मीडिया से कहा था कि वे (हाजरा) जब भी मुझे बुलाएंगे, जहां भी बुलाएंगे, मैं जाऊंगा। मैं खासतौर पर अपने छोटे भाई का समर्थन करने के लिए अमेरिका से आया हूं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे उन्हें (हाजरा) वोट दें। अपना वोट बरबाद न करें। अनुपम विद्वान आदमी हैं, वे आपकी परेशानियों को जानते हैं तथा वे किसी अन्य के मुकाबले कहीं अधिक आपकी सेवा करने में सफल होंगे।
तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से खली तथा उम्मीदवार के खिलाफ ‘कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने’ का आग्रह किया। भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि खली के पास प्रवासी भारतीय नागरिकता (ओसीआई) कार्ड है और वे भारत में रह सकते हैं तथा काम कर सकते हैं। ओसीआई एक ऐसा आव्रजन दर्जा है जिसके तहत भारतीय मूल का कोई विदेशी व्यक्ति भारत में अनिश्चितकाल के लिए रह सकता है और काम कर सकता है।