नई दिल्ली। बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए 54 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने की तैयारी से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी के अपने पूंजीपति मित्रों की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के कारण बीएसएनएल एवं एमटीएनएल बंद होने की कगार पर पहुंच गईं हैं।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, बीएसएनएल व एमटीएनएल किसकी टेलीफ़ोन कंपनी हैं- देश के 130 करोड़ लोगों की। सरकारी बीएसएनएल और एमटीएनएल का किया बंटाढार, दोनों कंपनियां घाटे में डूबीं, बीएसएनएल में 54000 नौकरियां जाएंगी, एमटीएनएल बंद होने की कगार पर।
उन्होंने आरोप लगाया, मोदी जी ने पूंजीपति मित्रों की कंपनियां बढ़ाईं, बीएसएनएल व एमटीएनएल बंद होने की कगार पर आईं।