सीआरपीएफ जवान ने बचाई बीमार चुनाव कर्मी की जान, 3 किमी तक कंधे पर रखकर पहुंचाया अस्पताल

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (08:38 IST)
रांची। झारखंड में एक सीआरपीएफ जवान ने ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मी के बीमार पड़ने पर उसे तीन किलोमीटर तक अपने कंधे पर रखकर अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचा ली। चुनाव कर्मी मतदान के दौरान बीमार पड़ गया था।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे की और गुमला जिले के सारंगो में बूथ नंबर 179 की है। वहां कर्मचारी लियोनार्ड लकडा अचानक बेहोश हो गए और उनकी नाक से खून बहने लगा।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा ड्यूटी के लिए बूथ पर तैनात सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन के कांस्टेबल अनिल शर्मा ने तुरंत लकडा को अपने कंधों पर उठाया और नजदीक के एक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जो बूथ से करीब तीन किलोमीटर दूर था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी