देशभक्त अक्षय कुमार का वोट न देना लोगों को नहीं आया रास

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (00:05 IST)
मुंबई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार का नदारद रहना कई लोगों को रास नहीं आया। देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्में करने वाले अक्षय ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक गैर राजनीतिक साक्षात्कार लिया था।
 
अक्षय कुमार के जनसंपर्क अधिकारी से भी अभिनेता के वोट डालने संबंधी जानकारी मांगी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता होने की खबरें भी हमेशा चर्चा में रही हैं।
 
वहीं उनकी अदाकारा-लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डाला, लेकिन अक्षय उनके साथ नहीं थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्षय को लेकर तमाम टिप्पणी की जा रही हैं जिसमें उनकी देशभक्ति सहित उनकी नागरिकता के संबंध में कई कटाक्ष किए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी