बिहार के गया में मतदान केंद्र के निकट आईईडी बम बरामद

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (09:36 IST)
फाइल फोटो गया। बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गया जिले के डुमरिया स्थित मतदान केन्द्र संख्या नौ के निकट से आज पुलिस ने एक आईईडी बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। 
         
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने यहां बताया कि नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से डुमरिया प्रखंड के अनरबन सलैया गांव स्थित एक स्कूल में बने मतदान केन्द्र के निकट आईईडी बम लगा रखा था। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने बम को बरामद कर लिया है। 
     
मिश्रा ने बताया कि बमों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया चल रही है। बम की बरामदगी के बाद नक्सलियों के मतदान बाधित करने का उद्देश्य विफल हो गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी