अब 'हस्तरेखा' भी देखने लगे हैं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (18:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब दिल्ली में मुझसे लोग पूछते हैं कि मप्र का मुख्‍यमंत्री कौन है तो मैं एक ही जवाब देता हूं- दिग्विजय नाथ सिंधिया।
 
भोपाल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कांग्रेस के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं राजनीतिक हस्तरेखा देखता हूं और इस सरकार की जीवन-रेखा टूटी हुई है। महागठबंधन पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जो पहले कुत्तों की तरह लड़ते थे, वे अब साथ हैं। क्योंकि उन्हें मोदी को हराना है।
 
विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है। इस बार मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की स्थितियां और मुद्दे अलग होते हैं। नेताओं के पार्टी छोड़ने के मसले पर कैलाश ने कहा कि पार्टी को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी