वोटरों को लुभाने के लिए मंत्रीजी ने किया नागिन डांस, वायरल हुआ वीडियो

बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (17:38 IST)
बेंगलुरु। मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज ने होसकोटे में हिन्दी फिल्म ‘नागिन’ की लोकप्रिय धुन पर नृत्य किया और उनके नृत्य का यह वीडियो वायरल हो गया है।
 
नागराज अपने समर्थकों के साथ होसकोटे के काटीगेनहल्ली गांव में मंगलवार की शाम को गए हुए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगे जो चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री के काफिले के साथ चल रहे संगीत बैंड ने लोकप्रिय ‘नागिन’ धुन बजानी शुरू कर दी।
1954 की एक फिल्म के एक गाने ‘मन डोले मेरा तन डोले’की यह धुन थी और इससे प्रभावित होकर नागराज भी वहां सर्पाकार नृत्य करने लगे। जल्द ही उनके समर्थक भी उनके साथ नृत्य करने लगे और उन लोगों ने करीब दस मिनट तक नृत्य किया। नृत्य का वीडियो वायरल हो गया है।
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री ने अपनी नृत्य कला का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया है। वे धार्मिक कार्यक्रम होसकोटे के दौरान भी नृत्य कर चुके हैं।
(Photo and Videos courtesy : YouTube)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी