नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने इस सूची में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
पार्टी की सूची के मुताबिक भाजपा ने उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर मृंगाका सिंह को टिकट न देकर प्रदीप चौधरी पर दांव लगाया है। मृंगाका पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं। हुकुम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में मृंगाका सपा, बसपा और रालोद के संयुक्त उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव हार गई थीं।
भाजपा ने बुलंदशहर से भोलासिंह और नगीना सीट से डॉ. यशवंत को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने तेलंगाना की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें आदिलाबाद (अजजा) सीट पर सोयम बाबूराव, हैदराबाद से डॉ. भगवंत राव, जाहिराबाद से बनाला लक्ष्मण रेड्डी, पेड्डापल्ली से एस. कुमार, चेलवेल्ला से बी. जनार्दन रेड्डी और खम्मम सीट से वासुदेव राव को चुनाव मैदान में उतारा गया है।