लोकसभा चुनाव : गुजरात के इस बूथ पर हुई 100 प्रतिशत वोटिंग

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (18:16 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ लोकसभा क्षेत्र के गिर मतदान केन्द्र पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ। दअरसल, यहां एक ही मतदाता है और सरकार ने इस एक मतदाता के लिए अलग से बूथ बनाया है।
 
इस मतदाता का नाम भरत दास बापू है। भरत दास ने वोट डालने के बाद कहा कि सरकार ने सिर्फ एक मतदाता के लिए पोलिंग बूथ बनाने के लिए खर्चा किया है। ऐसे में मेरी भी जिम्मेदारी बनती है। मैंने वोट डाला और इस तरह इस मतदान केन्द्र पर 100 प्रतिशत वोटिंग हुई।
 
बापू ने कहा कि हर बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्‍या में वोट डालने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के लिए 116 सीटों पर मतदान हुआ है। पहले और दूसरे चरण में 91 एवं 95 सीटों के लिए मतदान हुआ था।  (Photo:Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी