बताया जा रहा है कि बैठक में एग्जिट पोल को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा उम्मीदवारों की इस बैठक में भोपाल से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह, सीधी से उम्मीदवार अजय सिंह, गुना से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया, खंडवा से उम्मीदवार अरुण यादव और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार नकुलनाथ नहीं शामिल हुए।
एग्जिट पोल को बताया मनोरंजन : बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एग्जिट पोल को मनोरंजन बताते हुए उन्हें गलत ठहराते हुए कहा कि 23 तारीख को सब साफ हो जाएगा। फ्लोर टेस्ट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जब चाहे फ्लोर टेस्ट करवा लें, सरकार हमेशा तैयार है।