इसके जवाब में ट्विटर एक व्यक्ति ने कहा कि आपको ईवीएम सौरभ भारद्वाज से मिल सकती है। एक अन्य ने कहा कि आप दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर जा सकती हैं। यह चोर बाजार जैसा ही है। कई लोगों ने उन्हें ईवीएम खरीदने के लिए अलग अलग मार्केट में जाने की सलाह दी। एक ने कहा कि यह आपको कांग्रेस कार्यालय में मिल सकती है। एक अन्य ने कहा कि आप इसके लिए केजरीवाल से कह सकती हैं।
राबड़ी देवी को भी गड़बड़ी की आशंका : दूसरी ओर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई है, राबड़ी देवी ट्वीट कर दावा किया है कि गिनती से पहले स्ट्रांग रूम के बाहर से ईवीएम बरामद हो रही हैं।