छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नए चेहरों को देगी मौका, नामों का पैनल तैयार

शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (17:51 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान जल्द करने की तैयारी में है। दिल्ली में हुई पार्टी सक्रीनिंग कमेटी ने प्रदेश की सभी ग्यारह सीटों पर नामों को लेकर मंथन किया गया।
 
मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दिल्ली में पार्टी के नेताओं के साथ नामों को लेकर मंथन किया। पार्टी इस बार लोकसभा में नए और युवा चेहरों को मौका देने की तैयारी में है। अगर बात करें 2014 लोकसभा चुनाव की तो पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
 
सूबे की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया था तो कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट दुर्ग ही लगी थी। दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू के विधानसभा चुनाव लड़ने और भूपेश सरकार में मंत्री बनने के बाद पार्टी इस बार इस सीट से किसी नए चेहरे को उतारने की तैयारी में है।
 
कांग्रेस इस बार सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों के टिकट का फैसला कर रही है। पार्टी के सर्वे में हर सीट पर एक से अधिक दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसके बाद हर सीट पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिस पर पार्टी आलाकमान अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे।
 
-रायपुर : गिरीश देवांगन, किरणमई नायक
-दुर्ग : जितेंद्र साहू, प्रतिमा चंद्राकर
-राजनांदगांव : कमलेश्वर वर्मा, जितेंद्र मुदलियार
-कांकेर : पूनम देवी नेताम, मनोज मंडवी
-बस्तर : हरीश कवासी, दीपक कर्मा
-बिलासपुर : अटल श्रीवास्तव, वाणी राव
-सरगुजा : अजय तिर्की, महेश्वर पैकरा
-जांजगीर-चंपा : सुखवंत दास, गुरु बाल दास
-कोरबा : ज्योत्सना महंत
-महासुमंद : भवानी शंकर शुक्ल
-रायगढ़ : आरती सिंह

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी