प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब सिंधिया के इंदौर से चुनाव लड़ाने की पार्टी नेताओं की मांग पर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने साफ कहा कि 'सिंधियाजी का अपना क्षेत्र है और वे वहां से सीटिंग एमपी हैं। उनका केस दूसरा है और उनके साथ परिस्थितियां भी अलग हैं, इसलिए सिंधिया खुद अपने आप निर्णय लेंगे ये उन पर हैं।
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के भाई कांग्रेस में शामिल : लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं में पार्टियां बदलने का सिलसिला जारी है। बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहें राजेंद्र शुक्ल के भाई विनोद शुक्ल आज कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विनोद शुक्ल के साथ विंध्य के कई बीजेपी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ली।