नई दिल्ली। दिल्ली निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने 17वीं लोकसभा की दिल्ली की 7 सीटों के चुनाव परिणामों की पल-पल और सतत जानकारी देने के लिए कनाट प्लेस, खान मार्केट, सिविक सेंटर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में बड़े-बड़े डिजिटल डिसप्ले लगाने का प्रबंध किया है।
सीईओ कार्यालय की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि लोगों को मतगणना के बारे में ताजी जानकारी मिलती रहे, इसके लिए पहली बार व्यापक तौर पर इंतजाम किए गए हैं। कुल 25 डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएंगी।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की इमारत के प्रत्येक मंजिल पर एक कुल 17, खान मार्केट में 1, कनाट प्लेस में 2 और एनडीएमसी भवन के मुख्य द्वार पर 1 यानी कुल 21 स्क्रीन लगाई जाएंगी।