3. बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उनके मेंटर कांशीराम ने उन्हें राजनीति के गुर सिखाए। कांशीराम ने मायावती को बताया कि कैसे वे सभी जिला मजिस्ट्रेटों का विश्वास जीतकर राजनीति की रानी बन सकती हैं। उनका यह सपना 1995 में पूरा हुआ, जब वे राज्य व देश की पहली दलित व लो कास्ट महिला मुख्यमंत्री बनीं।
5. मायावती अपने शासनकाल में कई कारणों से विवादों में रहीं। इनमें से अपने 31वें जन्मदिन पर पैसों की गढ़ी माला पहनने, नोएडा-आगरा एक्सप्रेस वे बनाने के दौरान भट्टा-परसौल गांव की घटना तथा राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल सहित कई स्थलों पर अपनी मूर्तियां स्थापित करने जैसे विवाद शामिल हैं।