पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इस सीट के लिए प्रदेश कांग्रेस की पहली पसंद हैं। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है।
शुरुआती खबरों में कहा गया था कि वे मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह सीट अभी भाजपा नेता बंडारू दत्तात्रेय के पास है, लेकिन अब यह संभावना नजर नहीं आती कि उन्हें (अजहरुद्दीन) को वहां से लड़ने की मंजूरी मिलेगी।
बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अजहरुद्दीन हैदराबाद सीट से लड़ना चाहते हैं या नहीं, जो एआईएमआईएम का गढ़ है और उसका प्रतिनिधित्व तीन बार से ओवैसी कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या अजहरुद्दीन अब भी इस दौड़ में हैं, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान उनसे हैदराबाद से लड़ने को कहता है तो वह ऐसा करेंगे। वहीं, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह हैदराबाद सीट पर ओवैसी का समर्थन करेगी।