वायुसेना के एयर अटैक के बाद भाजपा को मिली संजीवनी

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (19:38 IST)
एमपी में कांग्रेस सरकार बनने के बाद 'अपना टाईम आएगा' की तर्ज पर इंतज़ार में बैठी भाजपा को मंगलवार को पीओके में एयर अटैक ने संजीवनी दे दी। लोकसभा चुनाव के पहले हुए इस अटैक की खबरें आने के बाद मध्यप्रदेश में आज जमकर भाजपाई सड़कों पर निकले और जश्न मनाया। वहीं कांग्रेस थोड़ी बैकफुट पर दिखाई दे रही है। चूंकि राष्ट्र से जुड़ा मामला है इसलिए उसने पीठ तो थपथपाई, लेकिन वायुसेना की।
 
यह सही है की पुलवामा हमले के बाद भाजपा बैकफुट पर थी, लेकिन आज सेना ने पीओके में घुसकर जो हमला किया उससे भाजपा में भी दम आ गया। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तो इंदौर की सड़कों पर वाहन रैली निकाली और जमकर दहाड़े। खुद स्कूटर पर सवार होकर निकले उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी थे।
 
उन्होंने कहा पाकिस्तान ने 40 जवानों को शहीद किया। हमने 400 से ज़्यादा लाशें बिछा दीं। यह अभी ट्रेलर है। यदि पाकिस्तान ने सबक नहीं लिया तो पूरा पाकिस्तान कब्रिस्तान बन जाएगा।
 
केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत आज नीमच में थे। आमतौर पर वे बोलने में हमलावार रुख नहीं रखते, लेकिन आज वे भी जमकर बोले और कहा 40 के बदले 400 को मार गिराकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सही सबक सिखाया।
 
नीमच में हुए कार्यक्रम में भाजपा नेताओ का जोश देखते बनता था। भाजपा के मनासा से विधायक माधव मारू तो अतिरेक में यहां तक कह गए की शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि तो तब होगी जब नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे। हमारे देश के बजट का आधा हिस्सा तो पाकिस्तान खा जाता है। हमारे देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ है। मोदी जी युद्ध कर दो, हम 75 करोड़ तो रहेंगे, 50 करोड़ मर जाएंगे तो भी फर्क नहीं पड़ेगा। एक बार उसको (पाकिस्तान को) साफ़ कर दो।
 
लोकसभा चुनाव के पहले इस अटैक ने भाजपा को जहा संजीवनी दी, वहीं कांग्रेस को भी इस कदम पर पीठ थपथपानी पड़ रही है, लेकिन कांग्रेस के साथ मजबूरी यह है की वह पीएम मोदी के गीत कैसे गाए। इसलिए उसके नेता भारतीय वायुसेना का गुणगान कर रहे हैं। आज सीएम कमलनाथ ने सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर भारतीय सैनिकों को सैल्यूट किया। उन्होंने लिखा- भारतीय वायुसेना के जांबाज़ सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई ज़बरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई।
 
एमपी में वैसे भाजपा इतनी खराब स्थिति में नहीं थी और खासतौर पर मालवा में वह अब भी खासी मजबूत है और यदि संघ परिवार की नर्सरी नीमच-मंदसौर की बात करें तो इस संसदीय सीट में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में से सात पर भाजपा का कब्ज़ा है, लेकिन एमपी में सरकार नहीं बनने के कारण यहां से चुने गए विधायकों में मायूसी थी।
 
वहीं लोकसभा चुनाव सामने होने के बावजूद वर्तमान भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता भी ठीक से मैदान में नहीं आ पा रहे थे, लेकिन आज हुए इस पीओके अटैक के बाद तो मानो इस अंचल में भाजपा के उत्साह का पार नहीं दिखता। नीमच से भाजपा विधायक दिलीपसिंह परिहार ने विजय जश्न मनाते हुए कहा पुलवामा का बदला लेकर मोदी जी ने बता दिया की उनका सीना 56 इंच का है और नीमच नपाध्यक्ष ने तो जोश में कहा पाकिस्तानी कुत्तों ने जिस दिन से भारतीय जवानों को शहीद किया था, उस दिन से देश पीएम मोदी की तरफ देख रहा था और आज वो बदला पूरा हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी