मुकेश नायक कहते हैं कि वो जानते हैं कि वो चुनाव हार जाएंगे इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, मुकेश नायक लोकसभा चुनाव में दमोह और खजुराहो सीट से पार्टी के दावेदार थे। हाल ही में विधानसभा चुनाव में मुकेश नायक को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने अपनी हार के लिए पार्टी के ही नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।
दो दिन पहले रामकृष्ण कुसमारिया के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहुंचने के बाद ये अटकलें तेज हो गई थी कि पार्टी कुसमारिया को लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है। इसके बाद मुकेश नायक की टिकट दावेदारी खतरे में पड़ गई थी, पत्र में मुकेश नायक जिस जातिवाद की बात कर रहे हैंं कांग्रेस कुसमारिया के जरिए बुंदेलखंड में उसी जातिगत आंकड़ों को साधने की कोशिश में है। ऐसे में मुकेश नायक का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान लोकसभा चुनाव से पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।