प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते यह बात कही। उन्होंने श्रीलंका के ताजा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आज (रविवार को) श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है, भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंकावासियों के साथ खड़ा है। संकट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है, हर मदद के लिए तैयार है। इसके साथ ही मोदी ने बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।
मोदी ने उपस्थित जनसमूह से यह भी अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए उनके हाथ मजबूत करें। मोदी ने कहा कि आप सब जब वोट देने जाएंगे, कमल के बटन पर दबाएंगे तो मन में यह भी तय करिए कि आप बटन दबा रहे हैं आतंकवाद को खत्म करने लिए। आपकी एक अंगुली में ताकत है। आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी। (भाषा)