उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का बयान उस दिन आया है जब प्रज्ञा ठाकुर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि 26/11 मुबंई हमले में आईपीएस ऑफीसर हेमंत करकरे की मौत इसलिए हुई थी, क्योंकि उन्होंने हेमंत करकरे को श्राप दे दिया था। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने अपने इस बयान को यह कहकर वापस ले लिया था कि विपक्षियों को इससे फायदा होगा।