दिग्विजय पर पलटवार : प्रभात झा ने दिग्विजयसिंह के माहौल खराब करने वाले बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय के कारण भोपाल का माहौल खराब हो सकता है, साध्वी प्रज्ञा के कारण नहीं। साध्वी प्रज्ञा तो भोपाल का भविष्य गढ़ने आई हैं।
राहुल की 'जैसी करनी, वैसी भरनी' : राहुल की नागरिकता विवाद पर प्रभात झा ने कहा कि राहुल की जैसी करनी है, वैसी ही भरनी होगी। जब कोई दो-दो, तीन-तीन देशों की नागरिकता रखेगा तो पोल खुलने पर सच सामने आएगा ही।