प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। रोड शो बीएचयू से शुरू होकर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर समाप्त हुआ। तपती गर्मी के बाद भी इस रोड शो में मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में हुजूम उमड़ा। यह रोड शो 2 घंटे 40 मिनट चला। इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित भी किया।
- गंगा आरती के बाद मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव को देश अनुभव कर रहा है-
- मोदी ने कहा कि बीते पांच साल उनकी सरकार के ईमानदार प्रयासों के थे और अगला पांच साल इसके नतीजों का होगा।
- मोदी ने कहा कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर रम गया है। काशी आकर मुझमें ज्यादा बदलाव आया है। पिछले पांच साल में मंदिर में आतंकी हमले जैसी कोई घटना नहीं हुई है।