इस मामले में भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का कहा था।