उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नए दस्तावेजों के आधार पर राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका स्वीकार किए जाने को राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' के रूप में पेश किया था। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका दायर की थी। राहुल पर सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप है।
शीर्ष अदालत ने राफेल मामले में सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए रिव्यू पिटिशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई का निर्णय किया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने फैसले में कहा था कि जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं, उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई होगी। इसी आधार पर राहुल ने अपने बयानों में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट नेमान लिया है कि चौकीदार चोर है।