शिवसेना ने प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी में दिया यह बड़ा पद

शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (23:57 IST)
मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को अपना उपनेता बनाया है।
 
एक मराठी चैनल से बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि समय आ गया है कि शिवसेना के इस इतिहास को बदला जाए कि पार्टी में हिन्दी बोलने वाले लंबे समय तक नहीं रुकते।
 
उन्होंने दावा किया कि मैंने कांग्रेस में भी 10 साल पहले इतिहास बदला था, जब यूथ कांग्रेस की जिला महासचिव से मैं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव बनी थी। पार्टी में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। चतुर्वेदी 19 अप्रैल को कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हो गई थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी