स्मृति ने अमेठी जिले के धरई में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि राहुल गांधी देश में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देते हैं और 'चोर' कहकर अपमानित करते हैं, मगर मोदी ने कभी अमेठी के साथ भेदभाव नहीं किया।
स्मृति ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी के लापता सांसद 5 साल में एक बार तब आते हैं, जब उन्हें जिला मुख्यालय पर नामांकन पत्र भरना होता है। अगर नामांकन पत्र भरना जरूरी न होता तो वे कभी अमेठी नहीं आते।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल पिछले 15 सालों में अमेठी के विकास के लिए अपनी सांसद निधि नहीं खर्च कर सके हैं। ऐसा नेता जो न तो यहां दिखाई देता है और न ही संसद में सुनाई देता है, उसकी विदाई इस बार जरूर होगी, ऐसा मुझे भरोसा है।