2014 के हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.28 करोड़ रुपए की घोषित की थी। इसमें 1267.3 ग्राम सोना, 88 किलोग्राम चांदी तथा बैंक में जमा 66 लाख रुपए समेत कुल 2.81 करोड. रुपए की चल संपत्ति शामिल थी। सोनिया गांधी के खिलाफ एक आपराधिक मामला चल रहा है जो भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल किया है।
नामांकन के बाद प्रियंका ने ट्वीट किया कि रायबरेली की जनता के प्रति मेरी मां की श्रद्धा से हर प्रत्याशी, हर राजनेता को सीखना चाहिए। राजनीति का मक़सद जनसेवा और समर्पण है। जिसे भी यह मौका मिलता है उसे जनता का शुक्रगुजार होना चाहिए।