योगी आदित्यनाथ का विवादित ट्वीट, मुस्लिम लीग को बताया वायरस, कांग्रेस तक फैला संक्रमण

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (10:20 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने एक विवादास्पद ट्वीट करते हुए मुस्लिम लीग को वायरस बता दिया। योगी इतने पर भी नहीं रूके। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस भी इस वायरस से संक्रमित हो गई है।

योगी ने ट्वीट कर कहा, मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा ? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।
 
एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, '1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया आज फिर वही खतरा मंडरा रहा। हरे झंडे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी