बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 29 मई 2024 (16:50 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को रौंद दिया। करण भूषण सिंह इस सीट के मौजूदा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं। इसमें से 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। 
ALSO READ: Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार : आरोपी ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फार्चूनर को कब्जे में लेकर जांच में पुलिस जुट गई है। करण भूषण मौके पर नहीं रुके, लेकिन मौके पर फॉर्च्यूनर कार, जिस पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है वह कब्जे में ले ली गई है। 
 
कहां हुआ हादसा : जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजूरपर मार्ग पर बाहुबली सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को करण भूषण के काफिले के एक फॉर्च्यूनर वाहन ने रौंद दिया। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी