लोकसभा टिकट बंटवारे पर कर्नाटक कांग्रेस में बगावत, 5 विधायकों ने दी इस्तीफे की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 27 मार्च 2024 (20:06 IST)
karnataka LokSabha Election 2024 : कांग्रेस के 5 विधायकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री केएच मुनियप्पा के दामाद चिक्का पेद्दन्ना को आगामी लोकसभा चुनाव में कोलार से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिए जाने के मुद्दे पर इस्तीफा देने की धमकी दी, जिससे पार्टी में मतभेद खुलकर सामने आ गए। पार्टी ने अभी तक इस क्षेत्र में अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
ALSO READ: Unemployment crisis : भारत में 83% युवा बेरोजगार, तेजी से घट रही लोगों की इनकम, ILO की रिपोर्ट
ये विधायक पेद्दन्ना की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। पेद्दन्ना को टिकट मिलने से अनुसूचित जाति के वामपंथी धड़े को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
 
कोलार जिले के तीन विधायकों कोलार से कोथुर जी मंजूनाथ, मालूर से के. वाई. नांजेगौड़ा (मालूर) और चिंतामणि क्षेत्र से एमसी सुधाकर और दो विधानपरिषद सदस्यों (एमएलसी) अनिल कुमार और नसीर अहमद (मुख्यमंत्री सिद्धामैया के राजनीतिक सचिव) का कहना है कि अनुसूचित जाति के दक्षिणपंथी धड़े के उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए। सुधाकर सिद्धरमैया मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री हैं।
ALSO READ: Delhi Liquor Scam : दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की थी याचिका
जिले के कांग्रेस के एक अन्य विधायक एस. एन. नारायणस्वामी (बंगारापेट) ने भी कहा कि अनुसूचित जाति के दक्षिणपंथी धड़े के उम्मीदवार को टिकट को दिया जाना चाहिए, और पार्टी के कोलार सीट पर उम्मीदवार के बारे में फैसला करने के बाद वह अपने अगले कदम के संबंध में फैसला करेंगे।
 
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी में कोलार के दो गुटों के बीच यह वर्चस्व की लड़ाई है, जिनमें से एक का नेतृत्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच. मुनियप्पा और दूसरे का नेतृत्व कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केआर रमेश कुमार कर रहे हैं।
ALSO READ: शिवसेना UBT उम्मीदवारों के ऐलान पर कांग्रेस की आपत्ति, फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह
दोनों एमएलसी ने परिषद के सभापति बसवराज होरत्ती से मुलाकात की और इसके बाद पत्रकारों को अपना त्याग पत्र दिखाया।
 
विधायकों ने हालांकि बाद में कहा कि उन्होंने सिद्धरमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के निर्देशों के बाद अभी इस संबंध में इंतजार करने का फैसला किया है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी