Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह ने की मतदाताओं से मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (10:27 IST)
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के पहले चरण में मतदान (voting) शुरू होने के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली में लोगों से ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की अपील की जिसने देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प दिखाया हो।

ALSO READ: Loksabha election 2024 : पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
 
यह मतदान भारत को उज्ज्वल भविष्य देगा : शाह ने कहा कि यह वोट न केवल किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य का निर्धारण करने के लिए है बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि मेरी अपील एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की है जिसने अपने वादों को पूरा करते हुए देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का दृढ़ संकल्प दिखाया है।

ALSO READ: मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान, कमलनाथ ने डाला वोट
 
गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की जिसने न केवल विकास को गति दी है बल्कि सीमाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की हो, हर गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य, आवास, बिजली और गैस सुविधाएं पहुंचाई हो और भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित, प्रचारित और पोषित किया हो।
 
गृहमंत्री की बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील : उन्होंने कहा कि मैं इस चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि आपके हर वोट में एक सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत है। एक अन्य पोस्ट में शाह ने पहली बार के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आगे आने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

ALSO READ: भारत की महिलाएं वोटर लिस्ट में तो बढ़ी, संसद में नहीं
 
उन्होंने कहा कि अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें, जो आपको विश्वस्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज शुक्रवार, 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में 16.63 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी