अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी और राहुल गांधी में अंतर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 26 मई 2024 (15:29 IST)
Amit Shah in karakat : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच के अंतर को बताया। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मुकाबला थोड़ी गर्मी बढ़ते ही विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए चले जाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सरहद पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच है। ALSO READ: PM मोदी बोले, सपा की साजिश का शिकार हुआ पूर्वांचल, ऐसे लोगों को सजा देना
 
उन्होंने कहा कि चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी के मुकाबले ‘अति पिछड़ा परिवार’ से आने वाले मोदी ने शीर्ष पद तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्हें एक वक्त अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चाय भी बेचनी पड़ी थी।
 
शाह ने कहा कि यह मुकाबला एक ओर थोड़ी गर्मी बढ़ते ही विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए चले जाने वाले राहुल गांधी और दूसरी ओर 23-23 साल तक दीपावली की छुट्टी लिए बगैर सरहद की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ मिठाई खाने वाले नरेन्द्र मोदी के बीच है।
 
उन्होंने कहा कि शनिवार को 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। मेरे पास 5 चरणों की रिपोर्ट है। 5 चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत चुके हैं। यह छठा और सातवां चरण 400 सीट का आंकड़ा पार कराने का है। ALSO READ: राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़
 
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के परमाणु बमों से डरने का आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाली उनकी सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर रहेगी जो हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। हम उसको लेकर रहेंगे, हमे कोई नहीं रोक सकता।
 
शाह ने भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियों के अपने शासन वाले राज्यों में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के हिस्से में कटौती कर मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करने के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है।
 
भाजपा नेता ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि SC-ST-OBC के आरक्षण को हम हाथ भी नहीं लगाने देंगे। लेकिन इंडी गठबंधन दुष्प्रचार कर रहा है। मैं बताना चाहता हूं कि बिहार के आशीर्वाद से नरेन्द्र मोदी जी के पास 10 वर्ष से पूर्ण बहुमत है, जिसका उपयोग मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने में किया है।
 
उन्होंने कहा कि ये लालू जी और राहुल बाबा गरीबों की बात करते हैं। मैं आज इनसे पूछना चाहता हूं कि लालू जी 15 साल मुख्यमंत्री रहे, 10 साल केंद्र में मंत्री रहे, राहुल बाबा की 4 पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, लेकिन इन्होंने गरीबों के लिए क्या किया?
 
उल्लेखनीय है कि राजग उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा का काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं। भाकपा माले के प्रत्याशी के साथ ही भोजपुरी स्टार पवनसिंह भी उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी