मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा, अगर, जनता के सामने ऐसा क्यों बोले केजरीवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (19:37 IST)
Lok Sabha Elections 2024  : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि यदि लोग 25 मई को आम आदमी पार्टी (AAP) को चुनते हैं, तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने यहां एक रोड शो के दौरान कहा कि मुझे 20 दिन बाद वापस जेल जाना है। यदि आप झाड़ू (‘आप’ का चुनाव चिह्न) को चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।
ALSO READ: Pok को लेकर फिर गरजे अमित शाह, चुनाव सभा में किया बड़ा ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में एक रोड शो किया। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना है।
 
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि मैंने आपके लिए काम किया। भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों का काम हो। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन के टीके 15 दिन तक उपलब्ध नहीं कराए गए।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024: चुनावी वाले राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी जानकारी
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘यदि मैं वापस जेल गया, तो भाजपा मुफ्त बिजली देना बंद कर देगी, स्कूलों को खराब कर देगी और अस्पतालों तथा मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देगी। उन्होंने लोगों से भारती के लिए वोट करने को भी कहा, क्योंकि वह विषम परिस्थितियों में भी जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख