Modi ka parivar : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में इंडिया गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर सवाल उठाकर भाजपा को एक बड़ा मुद्दा दे दिया। पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए नया नारा दिया- 'मैं हूं मोदी का परिवार'। देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। जेपी नड्डा, अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक सभी भाजपा नेताओं के प्रोफाइल पर अब मोदी का परिवार दिखाई दे रहा है।
क्या बोले पीएम मोदी : पीएम मोदी ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब है। एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा। आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा। आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा। देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।
नरेंद्र मोदी की बात का असर : मोदी सरकार के मंत्री काफी एक्टिव हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रोफाइल नाम में 'मोदी का परिवार' जोड़ रहे हैं।
इसी तरह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत सभी भाजपाई दिग्गज सोशल मीडिया पर खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं।
दिग्गजों के बाद भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं में सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल में मोदी का परिवार जोड़ने की होड़ लग गई। देखते ही देखते 'मैं हूं चौकीदार' की तरह यह भी पार्टी का बड़ा कैंपेन बन गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। उनके निशाने पर गांधी, मुलायम सिंह यादव, लालू यादव समेत कई परिवार है। इसी के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने पटना की रैली में परिवारवाद के लिए नरेंद्र मोदी का परिवार न होने की बात कही।