BSP उम्मीदवार का हार्ट अटैक से निधन, MP की इस लोकसभा सीट पर टल गया चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (21:40 IST)
BSP candidate dies of heart attack in Betul : मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर होने वाला चुनाव टल गया है। बैतूल लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रत्याशी के निधन होने के कारण चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी।
ALSO READ: रामदेव और बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी, कल है सुनवाई
बैतूल लोकसभा सीट से बसपा की ओर से अशोक भलावी को उम्मीदवार बनाया गया था जिनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
बीएसपी मध्यप्रदेश ने भी एक्स पर यह जानकारी दी है। पार्टी ने एक्स पर लिखा कि अशोक भलावीजी हमारे बीच में नहीं रहे आज तकरीबन 1.30 बजे हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई।
 
अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित बैतूल सीट बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का आज निधन हो गया है। उन्हें सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

क्या बोले निर्वाचन पदाधिकारी : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रत्याशी के निधन पर चुनाव स्थगित किए जाने का प्रावधान है। 
 
इसी वजह से बैतूल लोकसभा चुनाव स्थगित किया गया है। शीघ्र ही इसकी नई तारीख घोषित होगी और उसके अनुरूप चुनाव संबंधी प्रक्रिया कराई जाएगी।
 
बैतूल में मतदान 26 अप्रैल को प्रस्तावित था और वहां पर नामांकन- पत्र दाखिले की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। कल नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद बसपा प्रत्याशी समेत कुल 8 प्रत्याशी मैदान में शेष थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी