Lok Sabha Elections 2024 : अखिलेश यादव को जयंत चौधरी की सीख, हमें 6 और 7 का गणित मत बताइए

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (19:18 IST)
जाटलैंड में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। सभी पार्टियों के दिग्गज वोटरों को लुभाने के लिए जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। आज राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो और चौधरी चरणसिंह की कर्मस्थली बागपत में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhar) विपक्षियों पर गरजे।
ALSO READ: EC की कांग्रेस को चेतावनी, चुनाव प्रचार में महिलाओं का अपमान नहीं कर सकते
उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हल्ला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव द्वारा सात सीट से अच्छी दो सीटें हैं के सवाल का जवाब देते हुए बोले कि एक और एक 11 भी होते हैं, अखिलेश हमें 6 व 7 का गणित मत बताइए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बेगम देखकर यानी कम आंक कर हमें मात देना चाहते थे। 
 
चौधरी जयंत आज कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के लिए जनसभा करने के लिए शामली पहुंचे थे। मंच से बोलते हुए उन्होंने भाजपा की जमकर तारीफ की, मतदाताओं को लुभाने के लिए कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों, गरीबों और आमजन के लिए अनेक तरह के काम कर रही है।

वे अगड़े-पिछड़ों सभी वर्गों के लिए सरकारी योजनाएं ला रही हैं। समाज का प्रत्येक व्यक्ति योजनाओं का लाभ पा रहा है, ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए दिन-रात एक कर देगा।
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट ने दी अब्बास को पिता मुख्तार की फातिहा में शामिल होने की सशर्त अनुमति
जयंत शामली में लोगों की भीड़ देखकर गद्‍गद्‍ नजर आए। उन्होंने कहा कि कहा कि तीन क्षेत्र के लोग मुझे अच्छे से जानते और समझते हैं, पहला मथुरा, दूसरा चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह की कर्मस्थली बागपत, तीसरा क्षेत्र कैराना है। आप मेरी बातों को इशारों में समझ ही गए होंगे।

जयंत बोले कि सामाजिक जीवन में रणनीति का होना आवश्यक है, शतरंज में एक ऐसी चाल होती है, जिसे खेलकर प्रतिद्वंदी चाहते थे कि हम जीत रहे हैं। विपक्षी पार्टी हमें ही मात देने पर आमादा थी, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी-कभी कड़वे फैसला लेना पड़ता है।
  
जयंत चौधरी ने कहा कि मन के अंदर जो खटास थी वह अब खत्म हो गई है, चुनाव नजदीक है। इसलिए देश के माहौल को समझते हुए आप सभी लोग वोट जरूर डाले। आपकी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल वहां खड़ी होगी, जहां उसे सम्मान मिलेगा। भाजपा से पहले किसी ने भी नही सोचा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाए।
ALSO READ: China : डोकलाम में चीन को पीछे ढकेला, 1 इंच जमीन पर भी नहीं कर सकता कब्जा, असम में बोले अमित शाह
भाजपा ने जो सम्मान दिया है, इसलिए हम उनके साथ खड़े हैं। इंडिया गठबंधन पर जयंत ने कहा कि इंडिया बस दिल्ली तक, कागजों में सीमित है। प्रदीप चौधरी को जीत आपका भाग्य बदलने का काम करेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी