Chandrababu Naidu and wife's assets increased : निर्वाचन आयोग में शुक्रवार को दाखिल एक हलफनामे के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार की संपत्तियां बीते 5 साल में 41 प्रतिशत बढ़कर 810.42 रुपए की हो गई है। नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी ने 13 मई को होने वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुप्पम में अपने पति की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया।
संपत्ति में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भुवनेश्वरी की है, जिनके पास (बाजार मूल्य के अनुसार) 337.85 रुपए के हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के 2.26 करोड़ शेयर हैं। उनके पास मौजूद कुल शेयरों का मूल्य लगभग 764 करोड़ रुपए है, जबकि 2019 में यह 545.76 करोड़ रुपए था।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नायडू के पास व्यक्तिगत रूप से 4.80 लाख रुपए की चल संपत्ति और 36.31 लाख रुपए की अचल संपत्ति है, और परिवार पर कुल 10 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारियां हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के पास 2.25 लाख रुपए कीमत की एक एम्बेसडर कार भी है। हलफनामे में कहा गया है कि नायडू 24 प्राथमिकियों में नामजद हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour